27, 28, 29 जनवरी को कोरोना वायरस मामले में क्यों हुई तेज बढ़ोतरी

27, 28, 29 जनवरी को कोरोना वायरस मामले में क्यों हुई तेज बढ़ोतरी

IANS News
Update: 2020-01-31 17:31 GMT
27, 28, 29 जनवरी को कोरोना वायरस मामले में क्यों हुई तेज बढ़ोतरी
हाईलाइट
  • 27
  • 28
  • 29 जनवरी को कोरोना वायरस मामले में क्यों हुई तेज बढ़ोतरी

बीजिंग, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आंकड़ों के अनुसार 27, 28 और 29 तारीख को चीन में कोरोना वायरस मामलों में तेज बढ़ोत्तरी नजर आई, जो क्रमश: 1771, 1459 और 1737 थी। इस ध्यानाकर्षक मुद्दे के प्रति चीनी बीमारी नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के महामारी विज्ञान के प्रमुख विशेषज्ञ वू त्सुन यो ने बताया कि हमें इन आंकड़ों से नहीं डरना चाहिए। इन तीन दिन में पुष्टिकृत मामलों में से बहुत ही पहले ही एकत्र मामले हैं।

उन्होंने बताया कि हुपेइ प्रांत के वुहान शहर और अन्य कुछ क्षेत्रों में पहले ही बड़ी संख्या वाले मरीज उभरे थे, लेकिन सीमित चिकित्सा क्षमता के कारण बहुत मामले की पुष्टि नहीं की जा सकी। इधर कुछ दिन पहले ही बीमार हुए अधिकतर लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई। अगर अभी अभी पुष्टिकृत मरीजों का बीमार होने की वास्तविक तारीख को देखा जाए, तो बहुत मरीज पुष्टि के समय से कुछ दिन के पहले बीमार हो गए थे। इसलिए अगर हम बीमार होने की तिथि के मुताबिक देखें, तो आंकड़े अधिक आशावान होंगे।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Tags:    

Similar News