Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-24 09:22 GMT
टीम डिजिटल.  कुछ यंगस्टर्स के लिए मस्ती का मतलब सिर्फ एल्कोहलिक पार्टी से जुड़ा हुआ रहता है। अगर आप भी पूरे हफ्ते भर की थकान एल्कोहल पी कर मिटाने वाले हैं। जिसके लिए जल्द ही आप अपने दोस्त के घर भी जाने वाले है तो थोड़ा सर्तक हो जाइए। 

हाल में हुए एक शोध के अनुसार, कैफीनेटेड एनर्जी ड्रिंक्स के साथ शराब मिलाकर पीने से लोगों में नीचे गिरकर चोट लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

कनाडा में शोधकर्ताओं की एक टीम ने 13 लोगों पर अध्ययन किया। इस अध्ययन के दौरान हुए विश्लेषण में पाया गया कि जिन लोगों ने शराब पीते वक्त एनर्जी ड्रिंक्स को उसके साथ मिलाया हुआ था वो किसी ना किसी तरह की चोट के शिकार हुए थे।

13 लोगों पर हुए इस अध्ययन में से 10 लोग ऐसे थे जिन्हें या तो खुद से चोट लगी थी या फिर वो किसी कार दुर्घटना के शिकार हुए थे।

]]>

Similar News