हाथ-पैरों की सफाई और टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीका

हाथ-पैरों की सफाई और टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीका

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-14 07:33 GMT
हाथ-पैरों की सफाई और टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीका

डिजिटल डेस्क। चेहरे की अपेक्षा हमारे हाथ पैरों कलर डार्क होता है, जिसका कारण धूल-मिट्टी होती है, दूसरा जितनी केयर हम अपने चेहरे की करते हैं उतनी केयर हाथ-पैरों की नहीं हो पाती। कई बार आप महंगे क्रीम-लोशन का प्रयोग भी करते हैं लेकिन कुछ खास असर नहीं होता। टैनिंग से हमारे हांथ-पैरों की रंगत कम हो जाती है, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक होममेड तरीका जो आपके हाथ-पैर की रंगत निखारने में काफी ज्यादा मदद करेगा।  

हाथ-पैरों की सफाई और रंगत निखारने के लिए नींबू एक नैचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता, जो आसानी से हर घर में मिल ही जाता है। सबसे पहले एक बाउल में एक नींबू और एक टमाटर का रस मिलाएं। अब इसमें दो पैकेट इनो के डालके एक पेस्ट बना लें। अब एस पेस्ट को स्क्रब की तरह हाथ-पैरों पर अच्छे से अप्लाई करें और हल्के-हल्के हाथों से रगड़े। अब इसे 15 से 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं, चाहें तो इस उपाय को रोज भी कर सकते हैं। इससे आपके हाथ-पैरों की त्वचा की रंगत में निखार आता है। 

नोट- इस पेस्ट के लगाने पर अगर जलन होती है तो इसे तुरंत हटा दें। साथ ही इसे चेहरे पर न लगाएं।  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News