18 साल की उम्र तक बच्चों को सिखाएं ये 6 आदतें, हमेशा आएंगी काम

18 साल की उम्र तक बच्चों को सिखाएं ये 6 आदतें, हमेशा आएंगी काम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-16 09:31 GMT

डिजिटल डेस्क। जब लड़कियां बड़ी होने लगती हैं तो उन्हें कई तरह की चीजें सिखाई जाती है। उठने-बैठने के तरीके से लेकर खाना बनाना, घर संभालाना और भी बहुत कुछ, लेकिन सवाल ये ही भी होता है कि लड़कों को हम क्या सिखाते हैं? सिर्फ बाइक और कार चलाना। शायद यही जवाब ज्यादातर लोग देते हैं। जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं वैसे ही उनकी परवरिश का दायित्व उनके माता-पिता पर बढ़ता जाता है। मां का लगाव अपने बेटे और पिता का लगाव अपनी बेटी के साथ ज्यादा होता है। बेटियों को समय के साथ-साथ कई हिदायतें दी जाती हैं, जो बेटों पर लागू नहीं की जातीं, जबकि बेटों को भी ऐसी शिक्षा देनी बहुत जरूरी है। इससे न केवल उसका विकास अच्छी तरह होगा बल्कि बड़ा होकर जिम्मेदार व आदर्श व्यक्ति भी बनेंगे। 
 

Similar News