न्यू इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ सेलिब्रेट करें चैत्र नवरात्रि

न्यू इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ सेलिब्रेट करें चैत्र नवरात्रि

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-16 04:02 GMT

 

डिजिटल डेस्क । चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली हैं। इस बार नवरात्रि 9 दिन की नहीं बल्कि 8 दिन की ही होगी। मां की अराधना में कुछ लोग व्रत उपवास रखते हैं, लेकिन अब नवरात्रि के त्योहारों का सेलिब्रेशन व्रत रखने और पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब इस त्योहार में नौ दिनों तक आकर्षक परिधान पहनना, फैशन स्टेटमेंट जैसी बातें भी शामिल हो गई हैं। लोग हर पूरे नौ दिनों तक नए और ट्रेडिशन डिजाइनर कपड़े पहनते है। आइए जानते हैं इस चैत्र नवरात्रि फैशन में ट्रेंड करने वाला है। 

- नवरात्रि में रंगीन धागों की गुजराती कढ़ाई और शीशे की कारीगरी वाले बैगनी, गुलाबी, हरा, नारंगी आदि रंगों के शेड के साथ क्रीम, लाल या पीले रंग के पंरपरागत परिधान उपयुक्त होंगे। 

 

 

- आप चाहें तो चटख नारंगी, पीले, लाल और नीले रंगों के हल्के व मुलायम कोटा डोरिया कपड़े के साड़ी पहन सकती हैं। केप या फ्रंट स्लिट कुर्ती भी पहन सकती हैं। 

 

 

- नवरात्रि में सूती या चंदेरी सिल्क के कपड़े पर शीशे की कारीगरी व मुगल डिजाइन जैसे बाग-बगीचे के प्रिंट या मुगल वास्तुशैली के छपाई वाली स्लिट कुर्ती के साथ स्कर्ट या प्लाजो आपको एक नया लुक देंगे। 

 

 

- हल्के रंग के बेल-बूटों, ज्यामितीय डिजाइन वाले जैकार्ड डिजाइन के परिधान वसंत के त्योहार में एक अलग एहसास कराते हैं। जैकार्ड डिजाइन वाले जैकेट को प्रिंटेड कॉटन अनारकली, स्लिट कुतीर् और पलाजो पैंट के साथ पहना जा सकता है। 

 

 

- आप चाहें तो चमकीले सुनहरे फूलों के प्रिंट वाले या फिर रंगीन धागों की कढ़ाई और जरी के बॉर्डर वाले हल्के रंग के भी सूट, दुपट्टा इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

 

- नवरात्रि के त्योहार के दौरान फेस्टिव लुक के लिए गहरे पीले या गहरे नीले रंग के हैंडलूम या अन्य  नेचुरल फैब्रिक से तैयार शर्ट पहने जा सकते हैं। 

 

 

- अगर आपको पारंपरिक लंबा कुर्ता बोरिंग लगता है तो फिर आप इस मौके पर लिनेन, सिल्क शर्ट पहन सकते हैं। 

 

 

Similar News