फैशन टीप्स: अपनी शादी में दिखना चाहती हैं कूल और स्टाइलिश, तो पहने ये ट्रेंडिंग ब्राइडल स्नीकर्स

  • अपनी शादी में दिखना चाहती हैं कूल और स्टाइलिश
  • पहने ये ट्रेंडिंग ब्राइडल स्नीकर्स

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-16 12:58 GMT

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। शादियों का सीजन चल रहा है। हर दुल्हन चाहती है कि वो शादी के दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखाई दे। शादी के दिन को खास बनाने के लिए लड़कियां कोई कसर नहीं छोड़ती हैं वे ब्राइडल अटायर से लेकर फुटवियर्स तक को अहमियत देती हैं। हालाकिं अब हील्स पहनने का ट्रेंड चला गया हैं। हील्स में आपको काफी दिक्कत होती है और आप उसमे अनकंफर्टेबल भी होते हो। आज कल की लड़कियां ब्राइडल स्नीकर्स जो ना सिर्फ पहनने में कूल बल्कि कम्फर्टेबल भी होते हैं। जो अभी ट्रेंडिंग मे भी हैं,आज कल की लड़कियां ट्रेंड को बहुत फॉलो करती हैं। वह ट्रेंडी आउटफिट्स से लेकर ट्रेंडी फुटवियर तक कि खरीदारी में जुट जाती हैं। यहां हम आपको ट्रेंडिंग और स्टाइलिश ब्राइडल स्नीकर्स बताना जा रहें हैं जिसे आप अपने वेडिंग आउटफिट से मैच करके पहन सकतीं हैं।

डोरी वाली स्नीकर्स

आप डोरी वाली स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको अलग लुक देंगे। इस स्नीकर्स पर सितारों और पिंक कलर के धागे का काम किया गया है। आप इसको आप गोल्डन और पिंक कलर के लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। आप इसमे काफी अलग दिखोगे,और आपकी फोटो भी अच्छी आऐगी।


ब्राइडल डिजाइन

इस स्नीकर्स पर बहुत ही खुबसूरत और कूल ब्राइड का प्रिंट हैं। आप इसको भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के स्नीकर्स एकदम परफेक्ट हैं।आप इसको रेड कलर के लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं।


मोती वर्क स्नीकर्स

इन स्नीकर्स पर मोतियों का काम किया गया हैं। इस स्नीकर्स को आप पिंक कलर के लहंगे के साथ पहन सकती हैं। यह आपको सबसे अलग और खुबसूरत लुक देगा। इसमें आकर्षक मोतियों का काम किया गया हैं। स्नीकर्स आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं।




वेलवट स्नीकर्स

इस स्नीकर्स पर वेलवेट और गोले शीशे का काम किया गया हैं,जो कि अपने आप एक अलग लूक देता है। आप इसको महरून कलर के लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं। आप इस तरह के आकर्षित स्नीकर्स अपने वेडिंग डे के दिन वियर कर सकते हो।


डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष, वास्तुशास्त्री, डॉक्टर, अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News