ऑफिस में तनाव कम करने के लिए माहौल बनाएं Happy

ऑफिस में तनाव कम करने के लिए माहौल बनाएं Happy

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-22 06:35 GMT

डिजिटल डेस्क । अक्सर ही लोगों के कहते सुना होता है ऑफिस में काम ज्यादा रहता है इसलिए तनाव रहने लगा है। ये सही भी है ऑफिस में काम का दबाव किसी भी मजबूत इंसान को कमजोर बना देता है। काम जितना नहीं रहता है उतना काम बेहतर करने का दबाव रहता है। इसी वजह से दफ्तर किसी बोझ की तरह लगने लगता है। वीकएंड के बाद काम पर लौटने का मन नहीं करता है। इसकी वजह की हम दोबारा वहीं तनाव नहीं झेलना चाहते हैं, जिसे हमने छुट्टी के दौरान कम किया है। अब सवाल ये उठता है कि क्या काम करना या ऑफिस जाना छोड़ दें? जवाब यही मिलेगी कि ये नामुमकिन हैं। अगर आप ऑफिस या काम के तनाव को कम करना चाहते हैं तो उसके लिए हम कुछ आसान टिप्स बाता रहें। अपने ऑफिस रूटीन को अपनी सुविधानुसार थोड़ा सा बदल लें, तो हम तनाव और थकान से दूर रहकर अपना काम आसानी से कर सकते हैं। इससे न केवल आपके चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहेगी, बल्कि आप खुश रहकर अपना काम कर सकेंगे। जानिए कुछ खास बातें जो काम दबाव और तनाव कम करने में आपकी मदद करेंगी। 

 

Similar News