सर्वाइकल के दर्द को ना करें नजरअंदाज, जानिए निजात पाने के आसान घरेलू उपाए

सर्वाइकल के दर्द को ना करें नजरअंदाज, जानिए निजात पाने के आसान घरेलू उपाए

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-13 03:41 GMT
सर्वाइकल के दर्द को ना करें नजरअंदाज, जानिए निजात पाने के आसान घरेलू उपाए

डिजिटल डेस्क। दुनिया की आधे से ज्यादा आबादी कुर्सियों पर लंबा वक्त बैठक कर आपना काम करती है। अगर घर पर भी लोग होते हैं तो बैठकर या तो टीवी देखना, लैपटॉप चलाना या मोबाइल चलाते रहते हैं। एक्सरसाइज और कोई भी फिजिकल एक्टीविटीज बेहद कम हो गई हैं। इस तरह की लाइफस्टाइल का असर सीधे हमारी हेल्थ पर पड़ता है। इस तरह लंबे वक्त बैठने से सबसे ज्यादा असर होता है हमारी गर्दन पर, गर्दन में होने वाले दर्द को आमतौर पर लोग नजरअंदाज करते हैं, लेकिन कई बार ये दर्द बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, जिसे सर्वाइकल पेन कहते हैं। गर्दन में दर्द किसी भी उम्र में महिला, पुरुष या बच्चों को हो सकता है। गर्दन का दर्द जो सर्वाइकल को प्रभावित करता है, वो सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस कहलाता है। ये गर्दन के निचले हिस्से, दोनों कंधों, कॉलर बोन तक पहुंच जाता है। इसकी वजह से गर्दन घुमाने में परेशानी होती है और कमजोर मांसपेशियों के कारण, हाथों को उठाना भी मुश्किल हो जाता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर के साथ-साथ घरेलू इलाज भी काफी जरूरी है। आइए जानते हैं सर्वाइकल के लक्षण और कुछ आसान उपाय।

            

Similar News