खुशखरी: अब HIV मरीजों को रोज नहीं लेना पड़ेगा दवाइयां !

खुशखरी: अब HIV मरीजों को रोज नहीं लेना पड़ेगा दवाइयां !

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-08 05:31 GMT
खुशखरी: अब HIV मरीजों को रोज नहीं लेना पड़ेगा दवाइयां !

डिजिटल डेस्क।  हाल ही में हुई एक स्टडी की रिपोर्ट में खुसाला हुआ है कि अब इंफ्यूजन नाम की ऐसी तकनीक विकसित की गई है, जिसकी मदद से HIV जैसी घातक बीमारी पर 6 से 7 महीनों के लिए नियंत्रण पाया जा सकेगा। ये इंफ्यूजन यानी नई तकनीक इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए आशा की किरण लेकर आई है। इससे पहले भी कई बार HIV पर नियंत्रण पाने के लिए कई इंफ्यूजन तकनीक विकसित की जा चुकी हैं, लेकिन उनसे अब तक इस बीमारी में ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा है। रॉकफेलर यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के वैज्ञानिकों ने  HIV वाइरस पर नियंत्रण पाने के लिए 2 तरह की एंटीबॉडी को मिलाया है। इसकी मदद से वैज्ञानिक 2 लोगों में HIV पर 30 हफ्तों के लिए काबू पाने में सफल हुए। वहीं दूसरे लोगों में इन एंटीबॉडी का असर 15 हफ्तों तक देखा गया है।

 

 

Similar News