सौंफ में छुपा है सेहत का खजाना

सौंफ में छुपा है सेहत का खजाना

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-18 05:02 GMT

डिजिटल डेस्क। शायद ही कोई व्यक्ति हो जो "सौंफ" से परिचित न हो। सौंफ को मसालों की रानी भी कहा जाता है। आमतौर पर सौंफ छोटी और बड़ी दो प्रकार की होती है और दोनों ही खूशबूदार होती है। सौंफ का उपयोग अचार और सब्जियों को टेस्टी और खूशबूदार बनाने के अलावा औषधि के रूप में भी बहुत अधिक होता है। आयुर्वेद के अनुसार सौंफ त्रिदोष नाशक होने के साथ ही बुद्धिवर्धक और रुचिवर्धक भी है। इस नन्ही सी सौंफ में ऐसे कई गुण हैं जो अनेक बीमारियों का नाश कर सकते हैं। 


 

Similar News