स्क्रबिंग स्किन के लिए कितनी सही और कितनी गलत है, यहां जानें

स्क्रबिंग स्किन के लिए कितनी सही और कितनी गलत है, यहां जानें

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-25 08:04 GMT
स्क्रबिंग स्किन के लिए कितनी सही और कितनी गलत है, यहां जानें


 

डिजिटल डेस्क । डल स्किन और रफ स्किन में ग्लो लाने के लिए लोग कई चीजें करते हैं। घरेलू नुस्खों से लेकर, पार्लर में हजारों रुपए खर्च करते हैं और आजकल तो लोग ब्यूटी क्लीनिक की एडवांस टेक्नोलॉजी तक का सहारा ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग सिर्फ स्क्रबिंग को सही समझते हैं। स्क्रबिंग सदियों से खूबसूरत स्किन का अचूक नुस्खा रहा है। आज भी महिलाएं स्किन टोन और टेक्सचर को इंप्रूव करने के लिए भी इसको लगाना प्रेफर करती हैं,लेकिन एक बात समझ लें कि स्क्रब करने से फेस ग्लो करने लगता है, लेकिन तभी जब आप उसका यूज सही तरह से करें। अगर आधी-अधूरी नॉलेज के साथ इसका यूज करती हैं तो फेस पर डार्क कलर के स्पॉट्स के साथ स्किन डैमेज हो सकती है।

 

Similar News