सर्दियों ने दी दस्तक, बदल लें अपनी खान-पान की आदतें

सर्दियों ने दी दस्तक, बदल लें अपनी खान-पान की आदतें

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-09 09:58 GMT
सर्दियों ने दी दस्तक, बदल लें अपनी खान-पान की आदतें

डिजिटल डेस्क। कहते हैं दिवाली से दिया भर ठंड महसूस होने लगती है। इस बार 7 नवंबर की दिवाली थी और दिवाली के दिन से ठंडी हवा महसूस की जा रही है। अभी तक तो आप दिवाली की मिठाइयों का स्वाद चख रहे होंगे, लेकिन अगर आपको हेल्दी और फिट रहना है तो आपको अपने खान-पान में बदलाव करने चाहिए। ठंड के मौसम में सर्दी के असर से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शरीर को चाहे कितने ही गर्म कपड़ों से ढक लिया जाए ठंड से लड़ने के लिए बॉडी में अंदरूनी गर्मी होनी चाहिए। शरीर में यदि अंदर से खुद को मौसम के हिसाब से ढालने की क्षमता हो तो ठंड कम लगेगी और कई बीमारियां भी नहीं होंगी। यही कारण है कि ठंड में खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देने को आयुर्वेद में बहुत महत्व दिया गया है। सर्दियों में यदि खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाए तो शरीर संतुलित रहता है और सर्दी कम लगती है। आइए जानते हैं कि ठंड के मौसम में आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? 

 

Similar News