रात में बच्चा जागता है बार-बार तो हो सकते हैं ये कारण

रात में बच्चा जागता है बार-बार तो हो सकते हैं ये कारण

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-29 05:16 GMT
रात में बच्चा जागता है बार-बार तो हो सकते हैं ये कारण

 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। न्यू पैरेंट्स की सबसे बड़ी समस्या होती है नींद की कमी। दरअसल बच्चों की नींद का समय और बड़ों की नींद का समय अलग-अलग होता है। ऐसे में बच्चे के घर आते ही घर के बड़ों की नींद उड़ जाती है खास कर पैरेंट्स की। बच्चे अक्सर रात-रात में जाग जाते है और सुलाने मां-बाप की नींद उड़ जाती है। सभी पैरेंट्स इस स्थिति से गुजरते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि क्यों बच्चे रात को बार-बार उठ जाते हैं? वैसे तो नवजात बच्चों को यूं रात में अचानक जाग जाना आम बात है, लेकिन हर रात अगर ऐसा हो तो आपको किसी स्पेशलिस्ट से इस बारे में बात करना चाहिए। आपके बच्चे के हर रात रोते हुए जागने की ये वजह भी हो सकती हैं।

Similar News