इन ट्रिक्स से अपने टमी को दिखाएं फ्लैट

इन ट्रिक्स से अपने टमी को दिखाएं फ्लैट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-22 03:45 GMT

डिजिटल डेस्क । आजकल की लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स को देखते हुए पेट निकलना आम बात है। हालांकि ये आपकी स्टाइल और हेल्थ के दोनों के लिहाज से ठीक नहीं, लेकिन एक और बात ये भी है कि कई लड़ियां केवल टमी को फ्लैट रखने के लिए कड़ा महनत करती है और फिर चाहे पूरा मदन छरहरा हो ना हो, लेकिन उनका पेट सपाट रहता है। टमी को लेकर कई लोग खासकर लड़कियां ज्यादा अवेयर रहती है। बाहर निकले हुए टमी को वो पसंद नहीं करती हैं। इसे छुपाने के लिए वो कई तरह के जतन भी करती है। आप भी अगर फ्लैट टमी चाहती है और जल्द ही कोई इवेंट आने वाला है और आपके पास एक्सर्साइज करके पेट कम करने का वक्त नहीं तो यहां दी गई फैशन ट्रिक्स अपनाकर टमी छिपा सकती हैं।

 

Similar News