इस गर्मी ऑयली स्किन वाले ट्राई करें ये मुल्तानी मिट्टी फेस पैक और पाएं कील-मुहांसों से मुक्ति

इस गर्मी ऑयली स्किन वाले ट्राई करें ये मुल्तानी मिट्टी फेस पैक और पाएं कील-मुहांसों से मुक्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-31 09:42 GMT
इस गर्मी ऑयली स्किन वाले ट्राई करें ये मुल्तानी मिट्टी फेस पैक और पाएं कील-मुहांसों से मुक्ति

डिजिटल डेस्क। बहुत से लोगों की तरह अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो इससे जुड़ी प्रॉब्लम के बारे में आपको पता होगा। जिस तरह ड्राई स्किन वालों को कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है उसी तरह ऑयली स्क‍िन वालों को भी काफी ध्यान देना होता है। ऑयली स्क‍िन वालों को सबसे अधिक परेशानी कील-मुंहासों की होती है। इसके अलावा ऐसी स्किन वालों के लिए मेकअप करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता। दरअसल, ऐसी त्वचा पर मेकअप ज्यादा समय तक टिकता नहीं है। इसके अलावा अगर समय-समय पर चेहरा नहीं धोया जाए तो त्वचा चिपचिपी और बुझी-बुझी नजर आती है। मुल्तानी मिट्टी सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है। मुल्तानी मिट्टी सभी प्रकार के फेस पैक का बेस होती है। इसकी सहायता से आप अपने रूप को निखार कर आकर्षक बना सकती हैं। मुंहासों की समस्या से परेशान लोगों के लिए तो मुल्तानी मिट्टी सबसे कारगर इलाज है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी चेहरे का तेल सोख लेती है, जिससे मुंहासे सूख जाते हैं। साथ ही यह चर्मरोगों को दूर करने एवं त्वचा को मुलायम रखने में बहुत सहायक होती है। मुल्‍तानी मिट्टी में कई प्रकार के मिनरल जैसे - मैग्‍नीशियम, क्‍वार्ट्ज, सिलिका, आयरन, कैल्शियम, कैल्‍साइट आदि पाये जाते हैं। तो चलिए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के कुछ फेस पैक के बारे में।

Tags:    

Similar News