नवरात्रि 2018: गुजरात में यहां होती है गरबा-डांडिया की धूम

नवरात्रि 2018: गुजरात में यहां होती है गरबा-डांडिया की धूम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-11 07:53 GMT
नवरात्रि 2018: गुजरात में यहां होती है गरबा-डांडिया की धूम

डिजिटल डेस्क। 10 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है। शारदीय नवरात्र के दौरान मां की अराधना के लिए लोग गरबा-डांडिया खेलते हैं। गरबा-डांडिया की जड़े गुजरात से जुड़ी हैं। गुजरात में देवी मां को प्रसन्न करने के लिए डांडिया खेला जाता है। ये वहां के फोक डांस है और काफी लोकप्रिय है। अब तो पूरे देश में डांडिया-गरबा खेला जाता है। कई दूसरे राज्यों में भी डांडिया-गरबा खेला जाने लगा है, लेकिन गुजरात में जो रौनक जमती है वो शायद ही कहीं और ही देखने मिलती है। आइए, आपको बताते हैं कि गुजरात में कौन सी जगहें अपने गरबा और डांडिया की धूम के लिए फेमस हैं। 


 

Similar News