पापा की लाड़लियों में होती है ये खूबियां

पापा की लाड़लियों में होती है ये खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-17 06:08 GMT

डिजिटल डेस्क। अगर आप बेटी के पिता हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है। एक स्टडी की मानें तो पिता के साथ बेटियों का करीबी रिश्ता उनको अकेलेपन से उबरने में मदद करता है। एक स्टडी के मुताबिक लड़कियां जब पहले ग्रेड से पांचवें ग्रेड तक पहुंची तो वो धीरे-धीरे अकेला महसूस करना कम कर देती हैं, लेकिन उन लड़कियों में अकेलापन और जल्दी घटता पाया गया जो अपने पिता के काफी करीब थीं। स्टडी के को-ऑथर शिन फेंग बताते हैं, "पिता और बेटी के बीच बॉन्ड बेहद अहम है। हमें ये पता चला कि पिता और बेटी के बीच नजदीकी से बेटियां सुरक्षित महसूस करती हैं और अकेलेपन से जल्दी उबरती हैं।" 

Similar News