सात अजूबों में शामिल ताजमहल को इन लोगों ने की दोबारा बनाने की कोशिश

सात अजूबों में शामिल ताजमहल को इन लोगों ने की दोबारा बनाने की कोशिश

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-21 03:11 GMT

डिजिटल डेस्क । ताजमहल पूरे दुनिया में प्यार की निशानी के लिए मशहूर है। शाहजहां ने बेगम मुमताज की याद में ताजमहल को बनवाया था। ताज का दीदार करने देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक आते है। सफेद संगमरमर के चमकीले पत्थर से बनी ताजमहल का नाम दुनिया के सात अजूबों में भी शुमार है। बता दें ताजमहल जब बनकर तैयार हुआ शाहजहां ने ताजमहल बनाने वाले सभी कारीगरों का हाथ कटवा दिया था, कि भविष्य में दूसरा ताजमहल ना बनाया जा सकें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ उनकी सोच को लोगों ने बदल दिया। आज ताजमहल जैसी कई इमारत दुनिया में बनी है जो हू बहू ताजमहल जैसी नजर आती है। ताज जैसी जुड़वा इमारतें भारत में ही नहीं विदेशों में भी मौजूद हैं। 

 

 

Similar News