कार्बोहाइड्रेट या शुगर से नहीं बढ़ता मोटापा, नई स्टडी में हुआ खुलासा

कार्बोहाइड्रेट या शुगर से नहीं बढ़ता मोटापा, नई स्टडी में हुआ खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-21 05:19 GMT
कार्बोहाइड्रेट या शुगर से नहीं बढ़ता मोटापा, नई स्टडी में हुआ खुलासा


डिजिटल डेस्क। जब भी मोटापे की बात आती है लोग कार्बोहाइड्रेट और शुगर से भरपूर चीजों का सेवन बंद कर देते हैं। क्योंकि हमे यही बताया और समझाया जाता है कि अगर आपको वजन पर नियंत्रण रखना है तो इन दो चीजों से दूरी बना लें, लेकिन हम पर ही में चीन और ब्रिटिश के वैज्ञानिकों ने मोटापे पर एक ज्वाइंट स्टडी की है। इस स्टडी में मोटापे के मुख्य कारण का पता लगाया है। स्टडी की थियोरी जान कर आपके कुछ मिथ टूट सकते है। दरसअल स्टडी की एक रिपोर्ट में मोटापे का सबसे बड़ा कारण डाइट में मौजूद फैट होता है। ये स्टडी एक साइंटिफिक जर्नल "सेल मेटाबॉलिज्म" में प्रकाशित हुई है। इस स्टडी को चूहे पर किया गया था। स्टडी की रिपोर्ट में सामने आया है कि मोटापे का कारण हमारी डाइट में मौजूद प्रोटीन और सुक्रोज नहीं बल्कि डाइट में शामिल फैट का स्तर होता है।

 

Similar News