भारत की 65% आबादी इस सब्जी पर छिड़कती है अपनी जान

भारत की 65% आबादी इस सब्जी पर छिड़कती है अपनी जान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-24 05:30 GMT
भारत की 65% आबादी इस सब्जी पर छिड़कती है अपनी जान

डिजिटल डेस्क। आपने 90"s का सॉन्ग "जब तक रहेगा समोसे में आलू..." सुना ही होगा। ये लाइन्स भारतीयों पर फिट बैठती है। भारतीयों के खून में आलू इस तरह घुला हुआ है कि उसे निकालना अब नामुमकिन है। दरसअल भारत एक ऐसा देश है जहां सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक एक से एक व्यंजन पकाए जाते हैं। कोई सुबह की शुरूआत पोहे और समोसे से करता है, तो कोई ओट्स के साथ। वहीं कुछ रात में हरे सलाद से पेट भरते है तो कुछ का दिन चावल, रोटी और पुरियों के साथ खत्म होता है। भारतीय सुबह से लेकल शाम तक कुछ भी खाएं, उसमें आलू मिल ही जाता है। आलू के बिना हर भारतीय का कम से कम एक वक्त का भोजन अधूरा होता है। 

Similar News