लौट आएगी धूप से झुलसी त्वचा की रौनक,  इससे आएगा गजब का निखार 

स्किन केयर टिप्स लौट आएगी धूप से झुलसी त्वचा की रौनक,  इससे आएगा गजब का निखार 

Neha Kumari
Update: 2022-02-26 13:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में कुछ ही देर धूप में निकलने से इसका असर आपकी स्किन पर दिखने लगता है। सूरज की हानिकारक किरणें आपकी स्किन को  डेमेज कर सकती है। सूरज की हानिकारक किरणों से आपकी स्किन में मेलेनिन बढ़ जाता है, जिससे स्किन डार्क हो जाती है और त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है अगर आप  लगातार लंबे समय तक धूप में रहती हैं तो आप को टैनिंग और छाइयां भी आ सकती हैं।

वीडियो क्रेडिट- Fit Tuber Hindi

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलु उपाए आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपको एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, जो टैनिंग को तेजी से हटाता है। यह देसी उपटन बनाने के लिए आपको ये चीजें चाहिए होंगी

1 चम्मच बेसन,

1 चम्मच हल्दी

1 चम्मच दही

1 चम्मच ग्लिसरीन

गुलाब जल

1 चम्मच शहद

इन सभी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को फेस पैक की तरह त्वचा पर लगाएं। इस पैक का असर आपको 5 से 10 दिनों के अंदर दिखाई देने लगेगा।

Tags:    

Similar News