रक्षा बंधन पर दूर है आपका भाई या बहन, तो इन खास राखी मैसेजेस से साझा करें दिल के जज्बात

लाइफस्टाइल रक्षा बंधन पर दूर है आपका भाई या बहन, तो इन खास राखी मैसेजेस से साझा करें दिल के जज्बात

Ankita Rai
Update: 2022-07-23 05:46 GMT
रक्षा बंधन पर दूर है आपका भाई या बहन, तो इन खास राखी मैसेजेस से साझा करें दिल के जज्बात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर साल सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसके ​सुरक्षित जीवन की कामना करती है। इस के बाद भाई बहन को शगुन के तौर पर कोई गिफ्ट देकर अपने प्यार को जाहिर करता है। इसी के साथ बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। इस बार राखी का ये त्योहार 11 अगस्त मनाया जाएगा। अगर आप अपने भाई या बहन से दूर रहते हैं, तो उनको एक प्यारा सा बधाई संदेश भेजकर एक दूसरे को शुभकामना दे सकते हैं। 

ये हैं कुछ खास मैसेज

– तोड़े से भी न टूटे, ये ऐसा बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया, कहती रक्षा बंधन है. राखी की शुभकामनाएं।

– ये लम्हा कुछ खास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं …. Happy Raksha Bandhan 

– जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का, और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता, जब बंधता है धागा प्यार का. हैप्पी रक्षा बंधन !

– मेरी ताकत का स्तंभ बनने वाले मेरे भाई तुम्हारा धन्यवाद, आप जैसा ज्येष्ठ पाकर, मैं बहुत धन्य हूं. हैप्पी रक्षा बंधन !

– ये रक्षा बंधन का पावन त्योहार, लाता है खुशियों की बहार, चारों तरफ हैं खुशियां छाई, भैया आपको राखी की ढेर सारी बधाई. Happy Raksha Bandhan 

– बना रहे प्यार हमेशा, रिश्तों का अहसास हमेशा, कभी न आए इसमें दूरी, राखी लाए खुशियां पूरी. Happy Raksha Bandhan 

– तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो, सदा फूलों की तरह खिलखिलाती रहो तेरा भाई तेरे साथ खड़ा है, सफलता की ओर कदम बढ़ाती रहो रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्यारी बहना !

Tags:    

Similar News