दातों की सफाई को लेकर इन गलतफहमियों को करें दूर 

दातों की सफाई को लेकर इन गलतफहमियों को करें दूर 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-17 07:49 GMT
दातों की सफाई को लेकर इन गलतफहमियों को करें दूर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हम सभी सफेद दांत और खूबसूरत स्माइल की चाहत रखते हैं, जिसे पाना अब हमारे लिए मुश्किल नहीं है। डेंटिस्ट से कन्सल्ट करने के साथ ही नियमित रूप से ब्रश करने और मुंह धोने से आप आसानी से सफेद दांत पा सकते हैं। घरेलू उपचार और बाजार में मौजूद उत्पादों के कारण कई बार तथ्यों और मिथकों के बीच अंतर ढूंढना मुश्किल हो जाता है। दांत की सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की गलतफहमी आपकी ओरल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। डेंटल एक्सपर्ट ने दांतों को साफ करने से जुड़े सात इमेजनरी बातें बताई हैं जिन पर आपको विश्वास नहीं करना चाहिए।

Similar News