स्टाइलिश यंग पॉलिटिशियन बनने के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

स्टाइलिश यंग पॉलिटिशियन बनने के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-18 05:12 GMT

 

डिजिटल डेस्क। 2019 में लोकसभा चुनाव है और नेता से लेकर कार्यकर्ता तक चुनाव के रंग में रंगने लगे हैं। हर कोई अपनी-अपनी फेवरेट पार्टी के रंग में नजर आ रहा है और अपने पसंदीदा नेता की तरह ही ड्रेसअप होकर पार्टी को सपोर्ट करता है। बीजेपी सपोर्टर्स भगवा रंग धारण किए नजर आते हैं, तो वहीं कांग्रेस के लोग केसरिया और हरे रंग में नजर आ रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा, जनता भी अपना सपोर्ट दिखा रही है। अगर आप भी सियासत और चुनाव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो रंग जाइए चुनावी रंग में, लेकिन जरा स्टाइलिश-वे में, ताकि आप एक स्टायलिश पॉलीटिशियन नजर आएं। हम आपको यहां बता रहे हैं कि किस तरह आप चुनाव के जोश में खुद के स्टाइल को बरकरार रख सकते हैं। हमारे फैशन टिप्स उनके लिए भी काफी मददगार होंगे जो किसी पार्टी का हिस्सा हैं और भविष्य में स्टाइलिश राजनेता बनना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि किस तरह आप फैशनेबल इंडियन पॉलिटिक्स को बढ़ावा दे सकते हैं।

 

 

 

Similar News