खुशियां लाएगा बुध का राशि परिवर्तन

खुशियां लाएगा बुध का राशि परिवर्तन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-02 11:00 GMT
खुशियां लाएगा बुध का राशि परिवर्तन

भास्‍कर न्‍यूज डेस्‍क. भोपाल. बुध का शनिवार को मेष से वृषभ राशि में आना न केवल अच्‍छी बारिश का सूचक है, बल्‍कि इंडिया के शासक वर्ग को कई तरह की परेशानियों से निजात दिलाने वाला होगा.

ज्‍योतिषी पंडित अरविंद तिवारी के अनुसार शेयर मार्केट के लिए बुध का राशि परिवर्तन बहुत लाभकारी होगा, साथ ही व्‍यापारी वर्ग की परेशानियों को भी यह कम करेगा. उन्‍होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल है. जिनकी शादी नहीं हो रही, उन्‍हें भी विवाह बंधन में बंधने के योग बनेंगे. बुध ग्रह को हरे रंग का प्रतीक माना जाता है, इसलिए हरे रंग से संबंधित हर वस्‍तु के दाम घटेंगे. इसका मतलब यह भी हुआ कि सब्‍जियां और फल खासतौर पर कम होंगी. नाक-कान-गले के मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा.

राशियों के हिसाब से बुध की दृष्‍टि :

मेष : वक्‍त सामान्‍य रहेगा, धन चंबंधी कार्यों में सफलता.

वृषभ : वक्‍त बेहद शुभ है, मित्रों का सहयोग मिलेगा, कर्जे से छुटकारा मिलेगा.

मिथुन: वक्‍त ठीक नहीं है, खर्च बढ़ेगा, स्‍वास्‍थ्‍य खराब रहेगा.

कर्क: समय शुभ, आय में बढ़ोतरी, पराक्रम बढ़ेगा.

सिंह: समय बेहतर है, पिता पक्ष का सहयोग मिलेगा.

कन्‍या : परेशानियों का अंत, कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी.

तुला: अशुभ समय, सेहत का ध्‍यान रखें, वाहन चलाते समय सावधानी रहें.

वृश्‍चिक: समय शानदार, धनसंबंधी कार्यों और प्रेम संबंधों में सफलता.

धनु: कमजोर समय, यात्रा सोच-समझकर करें, संबंध कमजोर रहेंगे.

मकर: बाधाओं का अंत, अविवाहितों के विवाह का समय.

कुंभ: समय ठीक नहीं, संतान संबंधी चिंता बनी रहेगी, आय में बाधा, शिक्षा के क्षेत्र में परेशानी.

मीन: समय बेहतर, जीवनसाथी का सहयोग, प्रॉपर्टी और शेयर में निवेश से कामयाबी.

 

उन सभी राशियों के लिए, जिनके बुध कमजोर हैं:

  1. पन्‍ना रत्‍न धारण करें
  2. अगर पन्‍न न पहन सकें तो इसके उपरत्‍न मरकज़ पहनें
  3. गणेशजी की पूजा करें, उन्‍हें लड्डू का भोग और दूर्बा चढ़ाएं

 

Similar News