जब करनी हो बड़ी खरीददारी तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

जब करनी हो बड़ी खरीददारी तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-07 06:01 GMT
जब करनी हो बड़ी खरीददारी तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

 

डिजिटल डेस्क । कई बार जब हम किसी मॉल या बड़े शोरूम जाते हैं तो प्राइज देख कर ही घबरा जाते है, लेकिन किसी खास मौके के लिए खरीददारी करनी हो तो हम पैसों का मुंह नहीं देखतेऔर बिना कुछ सोचे जो बच्चों या हमें पसंद हो खरीद लेते है। अगर आप संपन्न है तब तो ठीक है, लेकिन अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से हैं तो चाहे खर्चा किसी भी ऑकेजन के लिए करें, सोच समझ कर करना चाहिए। किसी महीने अगर कुछ बड़ी और महंगी खरीदारी करनी होती है तो घर का बजट पटरी से उतर जाता है और पूरे महीने एडजस्ट करके चलना पड़ता है। इसलिए चाहे कोई बड़ी खरीदारी जरूरी भी हो और आप नहीं चाहते कि इसका घर खर्च पर ज्यादा असर पड़े तो अपनी जेब ढीली करने से पहले आप इन 5 बातों को समझ लें और उनका ध्यान रखें। 

 


 

Similar News