मार्केट कैप: एसबीआई ने IT दिग्गज इंफोसिस को पछाड़ा, बनी देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी

  • एसबीआई के प्रति शेयर की कीमत 777.50 रुपए हो गई है
  • 20 लाख करोड़ सबसे टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी हुई है
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) देश में दूसरे स्थान पर है

Manmohan Prajapati
Update: 2024-02-22 08:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक यानि कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नई उपलब्धि हासिल की है। मार्केट कैप के लिहाज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस (Infosys) को भी पछाड़ दिया है। इसी के साथ एसबीआई मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में देश की 5वीं सबसे बड़ी फर्म बन गई है। एसबीआई की इस उपलब्धि से निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि शेयर में लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई देखी जा रही है।

बता दें कि, बीते कारोबारी सत्र में एसबीआई का शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 771.55 रुपए पर बंद हुआ था। देखा जाए तो, बीते कारोबारी दिन एसबीआई के शेयरों ने 52 हफ्तों का हाई हासिल किया है। इसका फायदा एसबीआई के निवेशकों को भी मिलेगा।

एसबीआई के शेयर की कीमत

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद एसबीआई के शेयर की कीमत 777.50 रुपए प्रति शेयर हो गई है। इस जबरदस्त तेजी के बाद एसबीआई ने मार्केट कैप में बड़ा इजाफा दर्ज किया है। बुधवार 21 फरवरी को कारोबार बंद होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 6,88,578.43 करोड़ रुपए पर आ गया था। जबकि इंफोसिस का एमकैप 6,87,349.95 करोड़ रुपये पर था।

इस बड़ी राशि के साथ एसबीआई अब रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर है। वहीं इस आंकड़े को देखा जाए तो, एसबीआई का मार्केट कैप इंफोसिस से 1228.48 करोड़ रुपए ज्यादा हो गया है।

तीन साल में मिला अच्छा रिटर्न

रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में एसबीआई के शेयर में 20.5% की बढ़ोतरी हुई है, जो तीन साल में इसका सबसे अच्छा मासिक रिटर्न है। आखिरी बार ऐसी बढ़त फरवरी 2021 में देखी गई थी, जब यह 38.3% बढ़ गया था।

टॉप-5 फर्म की रैंकिंग

देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में टॉप पर 20 लाख करोड़ रुपए के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) है। इसके बाद 14.4 लाख करोड़ रुपए के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) दूसरे स्थान पर है। वहीं 10.9 लाख करोड़ रुपए के साथ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) तीसरे स्थान पर और 7.4 लाख करोड़ रुपए के साथ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) चौथे ​स्थान पर है। जबकि, 6.89 लाख करोड़ रुपये के साथ अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पांचवी सबसे बड़ी फर्म बन गई है।

Tags:    

Similar News