लॉकडाउन: सीमा पर तैनात सैनिकों की जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

लॉकडाउन: सीमा पर तैनात सैनिकों की जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

IANS News
Update: 2020-04-16 19:00 GMT
लॉकडाउन: सीमा पर तैनात सैनिकों की जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश की उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर तैनात सैनिकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए दो विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रक्षा बल ने यह जानकारी गुरुवार को दी। सेना आने वाले हफ्तों में सैन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के लिए रेल मंत्रालय के साथ भी समन्वय स्थापित कर रही है।

तब्लीगी जमात: मरकज प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

सेना की ओर से कहा गया है, उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य बलों को पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनी है। रक्षा बल ने कहा कि सैन्य उद्देश्य से ये दोनों ट्रेनें बेंगलुरू से चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन 17 अप्रैल को चलेगी, जो जम्मू पहुंचेगी और दूसरी ट्रेन 18 अप्रैल को चलेगी, जो गुवाहाटी पहुंचेगी।

गृह मंत्रालय की एडवाइजरी: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप "Zoom" सुरक्षित नहीं, यूजर इन बातों का रखें ध्यान

 

Tags:    

Similar News