छिंदवाड़ा में 25 हजार लोगों ने गांधी का प्रिय भजन गाकर बनाया रिकार्ड

छिंदवाड़ा में 25 हजार लोगों ने गांधी का प्रिय भजन गाकर बनाया रिकार्ड

IANS News
Update: 2020-01-06 14:00 GMT
छिंदवाड़ा में 25 हजार लोगों ने गांधी का प्रिय भजन गाकर बनाया रिकार्ड
हाईलाइट
  • छिंदवाड़ा में 25 हजार लोगों ने गांधी का प्रिय भजन गाकर बनाया रिकार्ड

छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश), 6 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के 25 हजार लोगों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए गाकर कीर्तिमान बनाया है। इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया और मुख्यमंत्री कमलनाथ को इसका प्रमाण-पत्र सौंपा गया।

महात्मा गांधी छह जनवरी, 1921 को छिंदवाड़ा आए थे, और आज उनके छिंदवाड़ा आने के 99 वर्ष पूरे हुए हैं। इस मौके पर यहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे। कमलनाथ छिंदवाड़ा से ही विधायक हैं और उनके पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं।

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सैयद जाफर ने आईएएनएस को बताया, छिंदवाड़ा में 25000 लोगों द्वारा गांधी जी के पसंदीदा भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए का एक साथ गायन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दक्षिण एशिया प्रमुख आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

Tags:    

Similar News