Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-22 04:48 GMT
हाईलाइट
  • इस्तीफे का वीडियो एसपीओ डाल रहे सोशल मीडिया पर
  • पुलिसकर्रियों को किडनैप कर
  • कर रहे हत्या
  • सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने पुलिसकर्मियों की हत्या करना शुरू कर दिया है। घाटी में (2018) अब तक आतंकी 35 एसपीओ की हत्या कर चुके हैं। इनमें से 8 के साथ शोपियां में वारदात हुई है। कश्मीर के विशेष पुलिसकर्मियों को आतंकी या तो घर से किडनैप कर लेते हैं या फिर घात लगाकर उनका अपहरण कर लिया जाता है। कभी-कभी तो आतंकी एसपीओ पर सीधे फायरिंग कर देते हैं। सूत्रों की मानें तो अब तक 36 SPO इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफे का वीडियो SPO सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। हालांकि, सरकार इससे इनकार कर रही है। गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक किसी भी एसपीओ ने इस्तीफा नहीं दिया है। गृह मंत्रालय ने  इसे बौखलाए आतंकियों का प्रोपगेंडा करार दिया है।

 

गृह मंत्रालय ने कहा भ्रामक प्रचार
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या किए जाने के बाद किसी पुलिसकर्मी ने इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसी रिपोर्ट्स को मंत्रालय ने शरारती तत्वों का भ्रामक प्रचार बताया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रतिबद्ध पुलिसबल है, जो किसी भी परेशानी से निपटने के लिए तैयार है। मंत्रालय ने कहा कि इस समय जम्मू कश्मीर में आंतकी बैकफुट पर हैं। अकेले शोपियां में 28 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

Similar News