छिंदवाड़ा में 22 अवैध हथियारों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

छिंदवाड़ा में 22 अवैध हथियारों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

IANS News
Update: 2019-09-09 14:00 GMT
छिंदवाड़ा में 22 अवैध हथियारों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
छिंदवाड़ा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 22 हथियार और 160 कारतूस बरामद किए गए हैं।

छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय सोमवार को बताया, कोतवाली व कुंडीपुरा पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध हथियार तस्कर इमरान आलम को गिरफ्तार किया और उसके पास से 22 अवैध हथियार बरामद किए, जिसमें 14 पिस्तौल, छह कट्टे व दो रिवाल्वर तथा 160 कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

राय के अनुसार, इमरान से नकली शस्त्र लायसेंस भी पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह बुरहानपुर, खरगौन एवं मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से अवैध हथियार लाकर छिंदवाड़ा में बेचता था।

राय ने कहा कि आरोपी इमरान की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से शेख मुस्ताक, जुबेर कुरैशी उर्फ बादशाह, धरम सिंह उर्फ राज और अंबिका दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।

-- आईएएनएस

Similar News