'योगी सरकार ने UP में गड्ढा मुक्त नहीं, गोबर युक्त सड़कें बना दीं'

'योगी सरकार ने UP में गड्ढा मुक्त नहीं, गोबर युक्त सड़कें बना दीं'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-10 11:53 GMT
'योगी सरकार ने UP में गड्ढा मुक्त नहीं, गोबर युक्त सड़कें बना दीं'

डिजिटल डेस्क, कुशीनगर। उत्तरप्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्ताधारी पार्टी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर तंज कसे। कुशीनगर के रामकोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा किया था, लेकिन गोबर युक्त सड़कें बना दीं। उन्होंने कहा कि सरकार सड़कों पर घूम रहे जानवरों का इंतजाम करे, नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी से समय मांगकर उन्हें सौंप आएं।

अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री जी रहते हैं, वहां की सड़कों पर भी 5 हजार जानवर घूम रहे हैं। अखिलेश ने तंज कसा कि बीजेपी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा किया था, मगर अब हर तरफ गोबर ही गोबर नजर आता है। अखिलेश ने कहा, "लखनऊ की तीन-चार सड़कों को छोड़ दें तो सब जगह गोबर दिखाई देता है।" अखिलेश ने कहा कि चुनाव के दौरान गाय को बड़ा मुद्दा बनाया गया। मगर आज गाय सड़कों पर घूम रही हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में बड़े पैमाने पर गाय पहुंच गई हैं और उनके साथ-साथ सड़कों पर गोबर भी पहुंच गया है।

Similar News