गोरखपुर में बच्चों की मौत पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब 

गोरखपुर में बच्चों की मौत पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-18 16:46 GMT
गोरखपुर में बच्चों की मौत पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब 

डिजिटल डेस्क, इलाहाबाद। गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में आक्सीजन की सप्लाई रुकने से हुई बच्चों की मौत पर न्यायिक जांच की मांग को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस डीबी भोसले और यसवंत वर्मा की बेंच ने यूपी सरकार से 29 अगस्त तक जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा है। मामलें की अगली सुनवाई इसी तारीख पर होगी।

गौरतलब है कि घटना की न्यायिक जांच को लेकर वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई जनहित याचिकाएं दायर कर रखी है, जिसमें हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं को एकजुट कर दिया है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि हादसे के पीछे BRD हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही जिम्मेदार है। उनका कहना है कि गोरखपुर और आसपास के इलाकों में जापानी बुखार कई सालों से फैलता आ रहा है, लेकिन सरकार ने इसे रोकने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाए।

Similar News