सतना और सागर बनेंगे स्मार्ट सिटी, 30 शहरों की सूची जारी

सतना और सागर बनेंगे स्मार्ट सिटी, 30 शहरों की सूची जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 06:24 GMT
सतना और सागर बनेंगे स्मार्ट सिटी, 30 शहरों की सूची जारी

टीम डि़जिटल, नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 30 और स्मार्ट सिटी के लिए शहरों के नाम की घोषणा कर दी हैं. एमपी से सतना और सागर को स्मार्ट सिट के लिए चुना गया है. जबकि छग से बिलासपुर को सूची में शामिल है.

एमपी के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार का आभार माना है. श्री सिंह ने कहा कि देश में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी में सागर को सम्मिलित किये जाने से न सिर्फ सागर बल्कि बुंदेलखण्ड का मान बढ़ा है. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है.

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने विकास को लक्ष्य बनाकर कार्य किया है. यही वजह है कि केंद्र की स्मार्ट सिटी की सूची में आज एमपी के कई शहरों का नाम है, साथ ही स्वच्छ शहरों की सूची में भी इंदौर एवं भोपाल अव्वल पायदान पर हैं. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि निरंतर विकास कर रहे सागर के साथ ही सतना शहर का चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है. केंद्र सरकार की यह सौगात मिलने पर सागर की जनता बधाई की पात्र है. भूपेंद्र सिंह ने इस फैसले के लिए नरेन्द्र मोदी जी एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद दिया है.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने बताया कि, स्मार्ट सिटी के लिए इन शहरों का चुनाव 45 प्रतिभागी शहरों में से किया गया हैं. चुने गए 30 शहरों के अलावा 10 और शहरों को भी स्मार्ट सिटी के लिए चुना जाना बाकी हैं. केंद्र सरकार ने 191155 करोड़ की लागत से देशभर में 90 स्मार्ट शहरों की योजना बनाई हैं. नायडू ने कहा कि आज चुने गए 30 शहरों में से 26 में किफायती घरों के प्रोजेक्ट पर काम होगा.

इतने ही शहरों में स्कूल और अस्पताल के प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे, जबकि 29 सहरों में सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर रीडिजाइन किया जाएगा. इस पर 57393 करोड़ का खर्च आएगा. उन्होंने बताया कि इस बार की स्मार्ट सिटी लिस्ट में तिरुवनंतपुरम ने टॉप किया हैं. जबकि नया रायपुर और राजकोट नंबर 2 और 3 पर रहे हैं. स्मार्ट सिटी में पटना और मुज्जफ्फरपुर भी शामिल हैं.

 

देशभर के 30 स्मार्ट शहरों की सूची

  • तिरुवनंतपुरम
  • नया रायपुर
  • राजकोट
  • अमरावती
  • पटना
  • करीमनगर
  • मुजफ्फरपुर
  • पुडुचेरी
  • गांधीनगर
  • श्रीनगर
  • सागर
  • करनालल
  • सतना
  • बेंगलुरु
  • शिमला
  • देहरादून
  • तिरुपुर
  • पिंपरी चिंचवाड़
  • बिलासपुर
  • पासीघाट
  • जम्मू
  • दाहोद
  • तिरुनेलवेली
  • थुटुकुड़ी
  • त्रिचिरापल्ली
  • झांसी
  • आईजॉल
  • इलाहाबाद
  • अलीगढ़
  • गंगटोक

Similar News