बीजद ने 4 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए

बीजद ने 4 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए

IANS News
Update: 2020-03-07 12:01 GMT
बीजद ने 4 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए
हाईलाइट
  • बीजद ने 4 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए

भुवनेश्वर, 7 मार्च (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को चार राज्यसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। मतदान 26 मार्च को होना है।

पटनायक ने इन चार सीटों के लिए मुन्ना खान, सुबाष सिंह, सुजित कुमार और ममता महंता को उम्मीदवार बनाया है।

सुबाष सिंह ओडिशा कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरपर्सन होने के अलावा लेबर एंड ट्रेड यूनियन मूवमेंट और बीजू श्रमिक समुख्य से जुड़े रहे हैं।

मुन्ना खान अल्पसंख्यक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। साथ ही अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार भी हैं।

सुजित कुमार विशेष विकास परिषद के सलाहकार हैं। वहीं ममता महंता बीजद की मयूरभंज महिला शाखा से हैं।

पटनायक ने कहा कि उन्होंने सुबाष सिंह का बतौर चेयरपर्सन, ओडिशा कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनकी जगह पर रमेश चंद्र चाउ को नियुक्त कर दिया गया है।

ओडिशा से चार राज्यसभा सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं।

बीजद नेताओं अनुभव मोहंती, नरेन्द्र कुमार स्वैन, सरोजिनी हेम्ब्रम और कांग्रेस नेता रंजीब बिस्वाल का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है।

अनुभव मोहंती पहले ही 2019 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

तीन सीटों पर बीजद आसानी से चुनाव जीत सकती है, लेकिन चौथी सीट पर उसे मुश्किल होगी, क्योंकि वहां भाजपा ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है।

बीजद के पास राज्य विधानसभा में 113 सीटें हैं, वहीं भाजपा के पास 23 और कांग्रेस के पास 9 सीटें हैं।

Tags:    

Similar News