भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल,हो सकती हैं 100 उम्मीवारों की घोषणा

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल,हो सकती हैं 100 उम्मीवारों की घोषणा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-15 07:24 GMT
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल,हो सकती हैं 100 उम्मीवारों की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा की केंद्रीय चुनान समिति की शनिवार को दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है। बैठक में करीब 100 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी चुनाव समिति की पहली बैठक होने जा रही है।
 

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित संसदीय बोर्ड के सदस्य सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, शाहनवाज समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा के पहले दो चरणों में होने वाले संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याक्षियों के नामों पर चर्चा की जाएगी।    


पीएम के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

इधर कांग्रेस का शुक्रवार को चुनाव आयोग से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत करेगा। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी पीएम की तस्वीरें कई एयरपोर्ट और पेट्रोल पंप पर लगी हुई है। ये आचार संहिता का उल्लंघन है। 

 

Similar News