उप्र में भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, बाद में पोस्ट की डिलीट

उप्र में भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, बाद में पोस्ट की डिलीट

IANS News
Update: 2020-07-21 12:30 GMT
उप्र में भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, बाद में पोस्ट की डिलीट
हाईलाइट
  • उप्र में भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल
  • बाद में पोस्ट की डिलीट

लखनऊ, 21 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार आज तक नहीं देखा है। हालांकि ज्यादा बवाल मचने उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी है।

सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार को अपनी ही सरकार और सिस्टम के खिलाफ बोलने वाले हरदोई की गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने वर्तमान में भ्रष्टाचार होने की बात लिखी है। विधायक ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा, मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा, जितना इस समय देख और सुन रहा हूं। जिससे शिकायत करो, वह खुद वसूली कर लेता है। बाद में ज्यादा बवाल मचने पर उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

पोस्ट डिलीट करने के बाद उन्होंने लिखा, मैंने हरदोई में कुछ अधिकरियों के भ्रष्टाचार की बात लिखी, लोग उसे सरकार में भ्रष्टाचार कहने लगे, इसलिए पोस्ट डिलीट कर दी।

विधायक श्याम प्रकाश ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले भी वह सरकार और तंत्र के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोल चुके हैं। उन्होंने फेसबुक को ही अपनी बात रखने का जरिया बनाया है।

फेसबुक पर विधायक की पोस्ट से विपक्षी दलों को सरकार के खिलाफ बोलने का मौका जरूर मिल गया है।

Tags:    

Similar News