#CBSE 10th Results : 91% स्टूडेंट्स पास, त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर

#CBSE 10th Results : 91% स्टूडेंट्स पास, त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-03 08:41 GMT
#CBSE 10th Results : 91% स्टूडेंट्स पास, त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज शनिवार दोपहर जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई (CBSE) की वेबसाइट Cbseresults.nic.in और Cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 90.95% रहा है, जबकि साल 2016 में यह आंकड़ा 96.21% था.

सीबीएसई ने फिलहाल दिल्ली, इलाहाबाद, त्रिवेंद्रम, देहरादून और चेन्नई रीजन के रिजल्ट जारी किया है बाकि 5 रीजन- अजमेर, पटना, पंचकूला, गुवाहाटी और भुवनेश्वर क्षेत्रों के परीक्षा परिणाम आना बाकी है.

घोषित परिणामों में पासिंग परसेंटेज के मामले में त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर है. दूसरे पर चेन्नई और तीसरे पर इलाहाबाद रीजन है. दिल्ली चौथे स्थान पर है.

गौरतलब है कि बोर्ड ने इस साल 9 मार्च से 10 अप्रैल के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें 9 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
इससे पहले बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें 1020762 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 837229 उम्मीदवार पास हुए थे। 12वीं बोर्ड का इस बार का नतीजे पिछले साल के मुकाबले 1.3 फीसदी कम थे.

Similar News