रायपुर : ऑक्सीजन की कमी से 4 बच्चों की मौत, शराब के नशे में सो गया था ऑपरेटर

रायपुर : ऑक्सीजन की कमी से 4 बच्चों की मौत, शराब के नशे में सो गया था ऑपरेटर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-21 06:47 GMT
रायपुर : ऑक्सीजन की कमी से 4 बच्चों की मौत, शराब के नशे में सो गया था ऑपरेटर

डिजिटल डेस्क, रायपुर. गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 70 बच्चों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। इस बार ये सनसनीखेज मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से। रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. बीआर अंबेडकर अस्पताल में रविवार रात ऑक्सीजन सप्लाई रुक जाने से 4 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर रवि चंद्रा को ऑक्सीजन सप्लाई डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वो शराब के नशे में धुत होकर सो गया।

ऑपरेटर की इस लापरवाही की वजह से एसएनसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई और 4 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस नेऑपरेटर रवि को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यंमत्री ने दिए जांच के आदेश

इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अस्पताल का ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से इनकार

राज्य के डायरेक्टर स्वास्थ्य आर प्रसन्ना ने कहा है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से नहीं हुई। सीएमओ और सुपरिटेंडेंट ने मामले में तुरंत दखल दिया और समस्या का हल निकाला। बच्चों की मौत कमजोरी वजह से हुई है। जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।

Similar News