थप्पड़कांड के बाद बोले शिवराज- जनता मेरे लिए सर्वोपरि, कोई मिलने से रोकता है तो मैं उन्हें रोकता हूं

थप्पड़कांड के बाद बोले शिवराज- जनता मेरे लिए सर्वोपरि, कोई मिलने से रोकता है तो मैं उन्हें रोकता हूं

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-17 18:59 GMT
थप्पड़कांड के बाद बोले शिवराज- जनता मेरे लिए सर्वोपरि, कोई मिलने से रोकता है तो मैं उन्हें रोकता हूं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यूं तो अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन रविवार को उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला था। 14 जनवरी को संक्रांति के दिन एक चुनावी रैली के दौरान शिवराज ने अपने गनमैन को जोर का थप्पड़ जड़ दिया था। एक के बाद एक 2 थप्पड़ जड़ने के बाद उन्होंने गनमैन को धक्का देकर हटा दिया था। अब इस मामले में सीएम शिवराज की प्रतिक्रिया आई है।

 

 


सीएम शिवराज ने कहा है कि जब कोई उन्हें अपने प्रदेश की जनता से मिलने से रोकता है तो वे उन्हें रोकता हूं क्योंकि जनता से मिले बिना वे नहीं रह सकता। उन्होंने कहा, "एक मुख्यमंत्री के लिए अपने प्रदेश की जनता से ज्यादा और क्या हो सकता है। मैं 18 घंटे काम करता हूं, शरीर में आज भी कई नट बोल्ट कसे हैं। जब मेरी सुरक्षा में लगे लोग ही जनता को मिलने से रोकते हैं तो मैं उन्हें रोकता हूं। जनता ने ही मुझे सीएम बनाया है।

बता दें कि यह पूरा मामला धार जिले की सरदारपुर नगर परिषद में रोड शो के दौरान का है। बताया जा रहा था कि रोड शो के दौरान अंगरक्षक बार-बार सीएम से टकरा रहा था। इसी बात से नाराज होकर सीएम शिवराज अपना आपा खो बैठे थे। उन्होंने गनमैन को तड़ातड़ 2 थप्पड़ जड़ दिए थे और धक्का देकर हटा भी दिया था। सीएम को इस तरह गुस्से में देख अन्य पुलिस अफसर और साथ चल रहे बीजेपी नेता-कार्यकर्ता भी हक्के-बक्के रह गए थे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं। चुनाव में कहीं भाजपा प्रत्याशीयों को जूतों की माला पहनाई जा रही है तो कहीं उन्हें काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम का चेहरा पलटा जा सकता है। ऐसे में यह उनकी बौखलाहट का नतीजा हो सकता है।

Similar News