गुरूंग और तमांग की तकरार के बीच फंसा दार्जिलिंग, बंद रहेगा जारी

गुरूंग और तमांग की तकरार के बीच फंसा दार्जिलिंग, बंद रहेगा जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-01 12:36 GMT
गुरूंग और तमांग की तकरार के बीच फंसा दार्जिलिंग, बंद रहेगा जारी

डिजिटल डेस्क, दार्जिलिंग। दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने यह ऐलान किया है। उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने की घोषणा करने वाले जीजेएम के संयोजक बिनय तमांग को भी पद से हटा दिया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर जीजेएम के नेताओं के बीच आई इस दरार के बाद दार्जिलिंग में हालात और बिगड़ गए हैं। यहां कई क्षेत्रों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। कुछ गाड़ियों में आग लगाने की घटना भी सामने आई है।

जीजेएम संयोजक बिनय तमांग ने गुरुवार को पिछले दो महीनों से चली आ रही हड़ताल को 12 सितंबर तक स्थगित करने का ऐलान किया था। बिनय तमांग ने ये घोषणा कुर्सियांग में की थी। उन्होंने कहा था कि शुक्रवार से दार्जिलिंग हिल्स एरिया में सभी स्कूल, कॉलेज और दुकानें खुल जाएंगी। जीजेएम अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने तमांग के इस फैसले को वापस लेते हुए कहा, "बंद को वापस लेने या स्थगित करने का सवाल ही नहीं उठता है। हम ऐसा क्यों करेंगे?" गुरूंग ने तमांग के साथ ही पार्टी सदस्य अनित थापा को पार्टी से निष्काषित करने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेताओं के साथ एक आपात बैठक बुलाई है। इस बीच गुरुवार की देर रात बंद के समर्थन में जुलूस निकाल रहे जीजेएम समर्थकों पर लाठीचार्ज में एक महिला समर्थक रमोना राई  की मौत हो गई है। 

दो दिनों में फिर बिगड़े हालात :

  • हड़ताल को आगे बढ़ाने के समर्थन में गुरुवार रात से कई क्षेत्रों में प्रदर्शन हो रहे हैं। 
  • अनिश्चतकालीन बंद का समर्थन करने के लिए दार्जिलिंग, कुरसोंग, मिरिक, सोनाडा और कलिमपोंग में रैली निकाली गई।
  • जीजेएम के अंदरूनी मतभेदों के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति है।
  • कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकान खोलने की कोशिश की, जीजेएम समर्थकों ने जबरन उन्हें बंद करवा दिया।
  • तमांग के घर को गोरखालैंड समर्थकों ने अस्त-व्यस्त कर दिया। 
  • उनके घर के बाहर पोस्टर लगा दिए जिसमें उन्हें "गोरखालैंड का विश्वासघाती" बताया है।
     

Similar News