राज्यसभा के उप-सभापति ने धरने पर बैठे निलंबित सांसदों को परोसी चाय

राज्यसभा के उप-सभापति ने धरने पर बैठे निलंबित सांसदों को परोसी चाय

IANS News
Update: 2020-09-22 08:00 GMT
राज्यसभा के उप-सभापति ने धरने पर बैठे निलंबित सांसदों को परोसी चाय
हाईलाइट
  • राज्यसभा के उप-सभापति ने धरने पर बैठे निलंबित सांसदों को परोसी चाय

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। संसद परिसर में मंगलवार सुबह धरने पर बैठे राज्यसभा के निलंबित 8 सदस्यों के लिए राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे। इन सांसदों ने पूरी रात संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बिताई। हालांकि इन सांसदों ने अपना धरना अब समाप्त कर दिया है।

निलंबित कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कहा कि उप-सभापति हरिवंश ने उन्हें बताया कि वह एक सहयोगी के रूप में उनसे मिलने आए थे। यानि कि सरकार की ओर से अब तक कोई भी प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया है।

ये सांसद अपने निलंबन के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे रात में ये सांसद कभी गाते रहे तो कभी नारेबाजी करते नजर आए।

इन राज्यसभा सदस्यों को सोमवार को राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही हंगामे के चलते निलंबित कर दिया था।

ये सदस्य - डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, राजीव सातव, रिपुन बोरा, सैयद नसीर हुसैन, संजय सिंह, के.के. रागेश, और ई.करीम हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Tags:    

Similar News