उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, 34 लोगों की मौत

बाढ़ से मचा हाहाकार उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, 34 लोगों की मौत

Anupam Tiwari
Update: 2021-10-19 15:35 GMT
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, 34 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में भयंकर बारिश से अफरातफरी का माहौल हो गया है। बादल फटने व बारिश होने से अचानक बाढ़ के कारण तबाही मची है। प्राकृतिक आपदा को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर एनडीआरएफ की 15 टीमें लगा दी गई हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 30 के पार जा चुकी है। बड़ी संख्या में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। नैनीताल और अन्य क्षेत्रों से कई ऐसे वीडियो आए हैं, जिसमें सड़कों और पुलों से पानी बहता दिख रहा है। एक और वीडियो सामने आया है जहां पर देखा गया है कि सेना के जवान भी सड़क पर बहते पानी के बीच एक घेरा बनाकर लोगों को सुरक्षित निकालनें का प्रयास कर रहें हैं।  

उत्तराखंड के सीएम ने मुआवजा का किया एलान

बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 4-4 लाख रूपए आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। धामी ने बताया कि भारी बारिश के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 लोग घायल हैं। जिन लोगों ने बाढ़ में अपने घर गंवा दिए हैं, उन्हें 1.9 लाख रूपए मुआवजा दिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा राज्य सरकार की तरफ से पीड़ितो को हर संभव मदद मुहैया कराया जाएगा।

 

 

Tags:    

Similar News