उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के 4.5 तीव्रता के झटके, कोई नुकसान नहीं

उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के 4.5 तीव्रता के झटके, कोई नुकसान नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-24 15:56 GMT

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में आज (मंगलवार) शाम करीब 7.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। चमोली क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। हालांकि भूकंप के बाद किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

 

 

ज्ञात हो कि चार दिन पहले दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। बीते शुक्रवार 20 दिसंबर को शाम 5 बजे पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 6.8 के करीब मापी गई थी, हालांकि इस भूकंप से भी कहीं भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।

जानकारी अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में था। इस दौरान कश्मीर और चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब करीब 10 सेकंड तक धरती हिलती रही थी।

 

 

Tags:    

Similar News