राजनीतिक दल: चुनाव आयोग ने केरल कांग्रेस (एम) गुट को दी मान्यता, चुनाव चिन्ह भी आवंटित

राजनीतिक दल: चुनाव आयोग ने केरल कांग्रेस (एम) गुट को दी मान्यता, चुनाव चिन्ह भी आवंटित

IANS News
Update: 2020-09-01 06:34 GMT
राजनीतिक दल: चुनाव आयोग ने केरल कांग्रेस (एम) गुट को दी मान्यता, चुनाव चिन्ह भी आवंटित
हाईलाइट
  • चुनाव आयोग ने केरल कांग्रेस (एम) गुट को दी मान्यता

डिजिटल डेस्क, तिरुअनंतपुरम। निर्वाचन आयोग ने केरल कांग्रेस (एम) गुट को अलग राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दे दी है। इस गुट के नेता दिवंगत केएम. मनि के बेटे जोस के. मनि हैं। जोस के. मनि के दावों पर चुनाव आयोग ने फैसला करते हुए उनके गुट को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया। जोस के. मनि ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे सत्य की जीत बताया है।

जोस के. मनि ने कहा, ये के. एम. मनि की जीत है। हम पाला उपचुनाव इसलिए हार गए क्योंकि हमें चुनाव चिन्ह नहीं मिला था। हम जोसेफ के नेतृत्व वाले केरल कांग्रेस के विधायकों से इस्तीफा मांगेंगे। उधर जोसेफ गुट ने कहा है कि वो चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। बता दें कि केरल कांग्रेस के जोसेफ गुट के पास तीन विधायक हैं जबकि जोस मनि गुट के पास दो।

 

 

Tags:    

Similar News