भठिंडा में सेना के डिपो में आग, 105 एमएम और 155 गन के गोला बारूद खाक

भठिंडा में सेना के डिपो में आग, 105 एमएम और 155 गन के गोला बारूद खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-07 05:46 GMT
भठिंडा में सेना के डिपो में आग, 105 एमएम और 155 गन के गोला बारूद खाक

डिजिटल डेस्क,भटिंडा। पंजाब के भटिंडा में सेना के हथियार डिपो में आग लग गई। आज सुबह 5 बजे के करीब ये हादसा हुआ। आग की सूचना मिलते ही बचाव कार्य टीम मौके पर पहुंची और साढ़े 6 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी में किसी के घायल होन की खबर नहीं हैं, लेकिन इसमें 105 एमएम और 155 गन के गोला बारूद को नुकसान पहुंचा है। हलांकि हादसे में कितने का नुकसान हुआ इसकी सही जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी। 

13 अधिकारियों को किया था सस्पेंड

इस डिपो से अलग-अलग आर्मी यूनिट में गोला बारूद सप्लाई किया जाता है। बता दें कि 31 अगस्त को कामकाज में लापरवाही बरतने और खराब प्रदर्शन के चलते इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री सर्विसेज के 13 अधिकारियों पर गाज गिरी थी। रक्षा मंत्रालय ने परफॉरमेंस स्क्रीनिंग के बाद 13 अधिकारियों  की ग्रुप-ए अधिकारियों की सस्पेंड कर दिया गया था। अगस्त महीने मे CAG ने अपनी एक रिपोर्ट में गोला-बारूद की कमी और गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे।


 

Similar News