RBI फिर वापस लेगा 500, 1000 के पुराने नोट

RBI फिर वापस लेगा 500, 1000 के पुराने नोट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-21 07:58 GMT
RBI फिर वापस लेगा 500, 1000 के पुराने नोट

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. अब 500 और 1000 के बंद हुऐ नोटों को आप पोस्ट ऑफिस और जिला केन्द्रीय को-ऑपरेटिव बैंक के मार्फत RBI में जमा कर सकते हैं. वित्त मंत्रालय की तरफ से इसके बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 30 दिनों के अंदर-अंदर पैसे जमा कराए जा सकते हैं.

दरअसल, यह खास राहत सिर्फ बैंकों, पोस्ट ऑफिस और को-ऑपरेटिव बैंकों को इसलिए दी गई है, ताकि वह अपने पास जमा पुराने नोट भारतीय रिजर्व बैंक में जमा करा कर नए नोट ले सकें और कैश की परेशानी से निपट सकें. दरअसल किसानों को धन देने के लिए को-ऑपरेटिव बैंकों के पास पर्याप्त कैश नहीं है. महाराष्ट्र के बहुत से को-ऑपरेटिव बैंकों के पास भारी मात्रा में नये नोटों की कमी हैं. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक भी पुराने नोटों को नहीं बदल रहा था. सिर्फ नासिक के जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की बात करें तो उसी के पास करीब 340 करोड़ रुपए के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट पड़े हैं. आपको बता दें कि 9 नवंबर 2016 से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया था.

Similar News