सरकार को मिला टारगेट से ज्यादा GST रिटर्न

सरकार को मिला टारगेट से ज्यादा GST रिटर्न

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-29 15:45 GMT
सरकार को मिला टारगेट से ज्यादा GST रिटर्न

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के तीन माह के भीतर सरकार के खजाने में टारगेट से ज्यादा रकम जमा हो गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां बताया कि कुल 92,283 करोड़ रुपए जमा हुए हें।

यह रकम GST में अभी तक रजिस्टर्ड करीब 60 लाख करदाताओं में से सरकार को लगभग 65 फीसदी ही टैक्स हासिल हुआ है। कुल रकम में 14,894 करोड़ रुपये केंद्रीय हिस्से में, 22,722 करोड़ रुपये राज्य के और बाकी  47,469 करोड़ रुपये एकीकृत जीएसटी के रूप में प्राप्त हुए हैं।

कार तथा तंबाकू पर सबसे ज्यादा 7,198 करोड़ रुपये GST प्राप्त हुआ है। इस साल जुलाई तक केंद्र सरकार ने 91000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा था, जो कि पहली तिमाही में ही हासिल हो गया है। अभी कुल रजिस्टर्ड 59.57 लाख करदाताओं में से 38.3 लाख ने GST रिटर्न दाखिल किया है। अभी तक 72.33 लाख करदाता इस नई प्रणाली में ट्रांसफर हुए हैं। इनमें से 58.53 लाख ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। केंद्रीय GST और इसी तरह राज्य GST दाखिल करने में देरी पर रोजाना 100 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। पहला मासिक रिटर्न और GST के तहत करों के भुगतान की समयसीमा 25 अगस्त को समाप्त हो गई है। ऐसे सभी कारोबारी जिन्होंने बदलाव की अवधि के दौरान क्रेडिट लिया है, उन्हें सेल्फ कैलकुलेशन के आधार पर 25 अगस्त तक टैक्स का भुगतान करने पर 28 अगस्त तक रिटर्न दाखिल करने की छूट मिली थी।

Similar News