भगोड़ा नीरव मोदी बोला- कुछ भी गलत नहीं किया, वापस नहीं आऊंगा भारत

भगोड़ा नीरव मोदी बोला- कुछ भी गलत नहीं किया, वापस नहीं आऊंगा भारत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-05 07:48 GMT
भगोड़ा नीरव मोदी बोला- कुछ भी गलत नहीं किया, वापस नहीं आऊंगा भारत
हाईलाइट
  • नीरव मोदी ने कहा कुछ भी गलत नहीं किया
  • थाईलैंड में नीरव मोदी की 13.14 करोड़ रुपए की संपत्ति सील
  • मैं सुरक्षा कारणों से देश वापस नहीं लौट सकता-नीरव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने भारत लौटने से मना कर दिया है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट कोर्ट को दिए अपने जवाब में नीरव ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं लौट सकते। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भगोड़ा घोषित किए जाने की ऐप्लिकेशन के जवाब में नीरव ने कोर्ट से यह बयान दिया है।

मैंने कुछ भी गलत नहीं किया-नीरव
नीरव मोदी ने अपने बयान में बताया कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। पीएनबी स्कैम सिविल ट्रांजैक्शन था और इसे उस मामले से अलग तूल दिया जा रहा है। मैं सुरक्षा कारणों से देश वापस नहीं लौट सकता।

13.14 करोड़ रुपए की संपत्ति सील
शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने थाईलैंड में नीरव मोदी की 13.14 करोड़ रुपये की संपत्ति को सील कर दिया है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साल 2018 नवंबर में नीरव मोदी की दुबई में 56 करोड़ रुपए से अधिक की 11 संपत्ति कुर्क की थी। वहीं पिछले साल अक्टूबर में जांच एजेंसी ने मोदी और उसके परिवार के सदस्यों की 637 करोड़ रुपए की संपत्ति भी कुर्क की थी। इसमें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित उनके दो अपार्टमेंट भी शामिल थे।

 

Similar News