International Flight: भारत की 13 देशों के साथ अस्थायी हवाई यातायात व्यवस्था को लेकर बातचीत, प्रतिबंधों के साथ संचालित होंगी उड़ाने

International Flight: भारत की 13 देशों के साथ अस्थायी हवाई यातायात व्यवस्था को लेकर बातचीत, प्रतिबंधों के साथ संचालित होंगी उड़ाने

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-18 12:36 GMT
International Flight: भारत की 13 देशों के साथ अस्थायी हवाई यातायात व्यवस्था को लेकर बातचीत, प्रतिबंधों के साथ संचालित होंगी उड़ाने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर सहित 13 देशों के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए द्विपक्षीय अस्थायी व्यवस्था (बाइलेटरल एयर बबल अरेंजमेंट) स्थापित करने को लेकर बातचीत कर रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार ये बात कही। बायलेटरल एयर बबल पैक्ट के तहत, दोनों देशों की एयरलाइंस कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर सकती हैं। 

क्या कहा हरदीप सिंह पुरी ने?
पुरी ने कहा कि जुलाई से, भारत ने अमेरिका, यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूएई, कतर और मालदीव के साथ इस तरह के बबल स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, "हम अब इन प्रयासों को आगे ले जा रहे हैं और इस तरह की व्यवस्था स्थापित करने के लिए 13 और देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं।" इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, इटली, जापान, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, बहरीन, इजरायल, केन्या, फिलीपींस, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड शामिल हैं।

 

इन देशों को भी दिया प्रस्ताव
पुरी ने कहा, हमारे पड़ोसी देशों श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान के साथ भी एयर बबल का प्रस्ताव दिया गया है। आगे जाकर, हम अन्य देशों के साथ भी ऐसी व्यवस्था पर विचार करेंगे। हमारी कोशिश है कि हर फंसे हुए नागरिक तक पहुंच बनाई जाए। किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होगी। बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते इंटरनेशनल फ्लाइटेस पूरी तरह से ऑपरेट नहीं हो पा रही है। इसी वजह से सरकार इस तरह की व्यवस्था बना रही है।

 

Tags:    

Similar News